देश में पहले चरण के आम चुनाव 19 अप्रैल को होने वाले हैं. नामांकन पत्रों के जरिए कई दिलचस्प जानकारियां निकलकर सामने आ रही हैं. गोवा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के सामने दाखिल किए गए एफिडेविट से पता चला है कि उनके पास करीब 1400 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
#loksabhaelection2024 #loksabhaelections #chunav #votingday #bankholiday #loksabhavoting #pallavidempo #GoaElections #GoaVoting #PallaviDempoNetworth #BJP #Congress
~HT.97~PR.147~ED.148~